बागपत के रहने वाले तिहाड़ के जेलर दीपक शर्मा से महिला पहलवान रौनक गुलिया ने 51 लाख ठग लिए?

अरविंद ओझा

• 03:39 PM • 29 Aug 2023

यूपी के बागपत के रहने वाले पुलिस अधिकारी दीपक शर्मा के साथ ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. फिलहाल दीपक शर्मा…

UPTAK
follow google news

यूपी के बागपत के रहने वाले पुलिस अधिकारी दीपक शर्मा के साथ ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. फिलहाल दीपक शर्मा दिल्ली के तिहाड़ जेल में बतौर जेलर तैनात हैं. आरोप है कि महिला पहलवान रौनक गुलिया ने जेलर दीपक शर्मा से 51 लाख रुपये ठग लिए हैं.

यह भी पढ़ें...

अपनी बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के लिए मशहूर तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया है. एफआईआर के मुताबिक, एक चैनल के रियलिटी शो में जेलर दीपक शर्मा की मुलाकात एक महिला से हुई थी. इस महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उन्हें 51 लाख रुपये का चूना लगा दिया है.

दीपक शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने डिस्कवरी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो ‘अल्टीमेट वॉरियर’ में पार्टिसिपेट किया था, जहां उनकी मुलाकात दूसरी कंटेस्टंट रौनक गुलिया से हुई थी. दीपक शर्मा के मुताबिक, रौनक गुलिया ने बताया कि उसका पति अंकित गुलिया भी एक जाने माने हेल्थ प्रोडक्ट के एंटरपेन्यूर हैं . दोनों ने बिजनेस में जबरदस्त प्रॉफिट का झांसा देकर अपने हेल्थ सप्लिमेंट प्रॉडक्ट में इनवेस्ट करने और ब्रैंड एंबेसडर बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये की रकम उनसे ले ली. ठगी का अहसास होने के बाद दीपक शर्मा ने ईस्ट दिल्ली के मधु विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दीपक शर्मा वेस्ट विनोद नगर में रहते हैं.

आरोपी महिला ने क्या कहा?

आरोपी महिला रौनक गुलिया ने कहा कि तिहाड़ के जेलर ने मुझे पहले भी काफी धमकियां दी थीं. बिना किसी प्रुफ के जेलर इल्जाम लगा रहा है. सभी आरोप झूठे हैं. जिस कंपनी की वो बात कह रहा है उसे बंद हुए एक साल हो गए हैं. मैं फरार नहीं हूं.

रौनक गुलिया भावुक ने होते हुए कहा, “जेलर ने मेरे खिलाफ एफआईआर कराकर मेरी इज्जत को खराब किया है, जिसे मैंने इतने दिनों में बनाया था. मैं काफी दिनों से परेशान हूं. मैंने कुछ नहीं किया है, मैं अपनी जगह ठीक हूं. अगर मेरे खिलाफ कोई भी प्रुफ हों तो मुझे जेल ले जाओ.”

    follow whatsapp