उत्तराखंड की त्रासदी से यूपी में बाढ़ का भयावह मंजर, तस्वीरों में देखिए पानी का रौद्र रूप

लगातार बारिश और उत्तराखंड में आई त्रासदी के कारण बनबसा बैराज से लगभग 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसकी वजह से शारदा नदी…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

लगातार बारिश और उत्तराखंड में आई त्रासदी के कारण बनबसा बैराज से लगभग 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

इसकी वजह से शारदा नदी ओवरफ्लो कर गई है. पीलीभीत के 30 से अधिक गांव बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं.

कली नगर के गांव रमनगरा, बूंदी भूड़, नोजलिया, नगरिया खुर्द, बुझिया, महाराजपुर सहित कई गांवों में पानी भर गया है.

गांव के गांव टापू बन गए हैं. हालात ऐसे हैं कि परिवार टीन शेड से बनी छत पर बसेरा लिए हुए हैं.

पीलीभीत एमपी वरुण गांधी ने भी बाढ़ की त्रासदी पर सीएम योगी से विशेष पैकेज की मांग की है.

    follow whatsapp