ADVERTISEMENT
लगातार बारिश और उत्तराखंड में आई त्रासदी के कारण बनबसा बैराज से लगभग 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
इसकी वजह से शारदा नदी ओवरफ्लो कर गई है. पीलीभीत के 30 से अधिक गांव बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं.
कली नगर के गांव रमनगरा, बूंदी भूड़, नोजलिया, नगरिया खुर्द, बुझिया, महाराजपुर सहित कई गांवों में पानी भर गया है.
गांव के गांव टापू बन गए हैं. हालात ऐसे हैं कि परिवार टीन शेड से बनी छत पर बसेरा लिए हुए हैं.
पीलीभीत एमपी वरुण गांधी ने भी बाढ़ की त्रासदी पर सीएम योगी से विशेष पैकेज की मांग की है.
ADVERTISEMENT