भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी (Keshari Nath Tripathi) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. 8 जनवरी यानी आज सुबह करीब 5 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी तीन बार यूपी विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे.
ADVERTISEMENT
पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का इलाज उनके घर प्रयागराज में ही चल रहा था. आपको जानकारी के लिए बता दें कि केशरी नाथ त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रहे थे. उनका जन्म 10 नवंबर 1934 में हुआ था.
आपको बता दें कि केशरी नाथ त्रिपाठी साल 2014 से लेकर साल 2019 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद पर रहे. इस बीच उनके पास बिहार, मेघालय और मिजोरम राज्यों के गवर्नर का भी अतिरिक्त प्रभार रहा. केसरी नाथ त्रिपाठी शुरू में ही जनसंघ से जुड़ गए थे. इसके बाद उन्होंने कश्मीर आंदोलन, राम मंदिर आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई. उनका नाम उत्तर प्रदेश के बड़े भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में लिया जाता था.
पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी तीन बार यूपी विधानसभा के अध्यक्ष और यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. वह हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भी रहे. उन्हें संविधान का अच्छा जानकार समझा जाता था. आपको बता दें कि केशरी नाथ त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष का पद 1991-1993, 1997-2002 और मई 2002 से मार्च 2004 तक संभाला. उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर होने के साथ-साथ केशरी नाथ त्रिपाठी भाजपा की उत्तर प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि, “वरिष्ठ राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.”
पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी अपने पीछे पुत्र अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. सेहत में सुधार होने पर केशरी नाथ त्रिपाठी को आज ही लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया जाना था, लेकिन हार्ट अटैक आने से उनकी सांसे थम गई और उनका निधन हो गया. आज यानी रविवार शाम 4 बजे प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बहन को सांत्वना देने गाजियाबाद पहुंचे CM योगी, दो दिन पहले हुआ था बहनोई का निधन
ADVERTISEMENT