UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मई के महीने में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. वैसे तो मई का महीना प्रचंड गर्मी के लिए जाना जाता है. मगर इस बार मई की शुरुआत में नोएडा और इसके आसपास के जिलों में लोगों ठंडे मौसम का अहसास किया और कोहरा भी देखा. इसके बाद मौसम में फिर बदलाव हुआ और गर्मी की मार लोगों ने झेली. अब फिर एक बार भारतीय मौसम विभाग ने मौसम को लेकर नई संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक धूल भरी आंधी के साथ हल्की तीव्रता वाली बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है.
ADVERTISEMENT
वेस्ट यूपी के किन इलाकों में हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग ने बताया है कि लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT