गाजीपुर पहुंचा गंगा-विलास क्रूज, विदेशी सैलानियों का हुआ भव्य स्वागत

विनय कुमार सिंह

• 12:28 PM • 14 Jan 2023

वाराणसी से चला गंगा-विलास क्रूज़ गाज़ीपुर के जमानिया गंगा घाट पर पहुंचा. क्रूज के गाजीपुर पहुंचते ही अधिकारियों ने विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया. गंगा…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

वाराणसी से चला गंगा-विलास क्रूज़ गाज़ीपुर के जमानिया गंगा घाट पर पहुंचा.

क्रूज के गाजीपुर पहुंचते ही अधिकारियों ने विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया.

गंगा विलास क्रूज के विदेशी पर्यटकों के लिए स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किए.

पर्यटकों ने करीब एक घंटे लार्ड कार्नवालिस का मकबरा देखा फिर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए.

विदेशी सैलानियों ने ई-रिक्शा में बैठकर पूरे शहर का भी भ्रमण किया.

गाजीपुर के बाद क्रूज़ अपनी अगली यात्रा के लिए बक्सर की ओर निकल गया.

बता दें कि गंगा विलास क्रूज को पीएम मोदी ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई थी.

यहां पढ़ें यूपी की अन्य खबर

    follow whatsapp