गाजियाबाद: टायर फटने से अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, एक की मौत और 3 घायल

यूपी तक

• 02:19 AM • 14 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार रात एक बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. पुलिस के मुताबिक, यह बस ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद आ रही…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार रात एक बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. पुलिस के मुताबिक, यह बस ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद आ रही थी. इस दौरान बस का टायर फटा, जिसके कारण बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे के समय बस में 7-8 लोग सवार बताए जा रहे हैं. इनमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 1 शख्स की हादसे में मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें...

हादसा गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के भाटिया मोड़ फ्लाईओवर पर हुआ, जहां बस अचानक डिवाइडर तोड़ती हुई फ्लाईओवर के दूसरी तरफ से नीचे आ गिरी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों की भीड़ मोके पर इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मोके पर पहुंचे. क्रेन की मदद से बस को वहां से उठाया गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक की मौत हो गई है. हादसे में जिसकी मौत हुई है वह बाइक सवार शख्स था, जिसे बस ने टक्कर मारी थी.

घटना की सूचना मिलने पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और गाजियाबाद सदर सीट से विधायक अतुल गर्ग भी मौके पर पहुंचे. वहीं, गर्ग ने अस्पताल में घायलों के पास जाकर उनसे घटना की जानकारी भी ली.

गाजियाबाद के जिलाधिकारी आरके सिंह के मुताबिक, बस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी की थी जो ग्रेटर नोएडा से 7 या 8 कर्मचारियों को लेकर गाजियाबाद आ रही थी. जिलाधकारी के मुताबिक, इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं यह बस डग्गामार तो नहीं थी.

बाराबंकी सड़क हादसा: ट्रक और बस मालिक के खिलाफ केस दर्ज, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था

    follow whatsapp