गाजियाबाद से एक कथित धर्म परिवर्तन का अजब मामला सामने आया है. यहां के थाना कवि नगर इलाके में नाबालिग बच्चे का ऑन लाइन धर्म परिवर्तन कराने आरोप लगाया गया है. उसके परिवार ने पुलिस से शिकायत कर केस दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT
आरोप हैं कि ऑनलाइन गेमिंग के जरिए नाबालिग बच्चा धर्म परिवर्तन कराने वाले शख्स के संपर्क में आया था. आरोपी ने बच्चे का माइंड वॉश इस तरह से किया गया कि नाबालिग अपने परिवार से छिपकर 5 बार की नमाज पढ़ने इलाके की एक मस्जिद में जाने लगा. पीड़ित परिवार की शिकायत पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सपरिवर्तन प्रतिषेद अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 (1) में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में रहने वाले परिवार ने शिकायत दी हैं कि उनके नाबालिग बच्चे को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया है. आरोप है कि मुंबई में रहने वाले किसी बद्दो नामक युवक द्वारा नाबालिग बच्चे का धर्म परिवर्तन कराया गया है. शिकायत के अनुसार 2 साल पहले ऑनलाइन कंप्यूटर गेम का सामान खरीदने के दौरान नाबालिग मुंबई के रहने वाले आरोपी युवक के संपर्क में आया था.
बीते कुछ दिनों से बच्चे द्वारा अजीबोगरीब हरकतें किए जाने के चलते परिवार को इस मामले में शक हुआ. इसके बाद बच्चे का पीछा किया गया. बच्चा इलाके की एक मस्जिद में परिवार से छिपकर पांच बार की नमाज के लिए जा रहा था.
परिजनों ने जब नाबालिग से पूछताछ की तो उसने कहा कि आप लोग अगर घर से निकाल देंगे तो मस्जिद में रख लिया जाएगा, क्योंकि मस्जिद के मौलवी से उसकी बात हो चुकी है. परिजनों ने आशंका जताई है कि नाबालिग से साजिशन देश विरोधी गतिविधियां कराने की भी आशंका है.
बच्चे के धर्म परिवर्तन की घटना में किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह के शामिल होने का अंदेशा भी जताया गयाहै. परिवार ने ऑनलाइन गेम का सामान खरीदने के दौरान बच्चे के संपर्क में आने वाले मुबई निवासी बद्दो और मस्जिद के मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही परिवार द्वारा कई अज्ञात मोबाइल नंबर भी शिकायत में दिए गए हैं. इन नंबरों पर बच्चा लगातार संपर्क में रहा है.
इस पूरे मामले में डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि परिवार द्वारा एक शिकायत पुलिस को दी गई है. शिकायत के मुताबिक ऑनलाइन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया है, जिसके बाद उनका पुत्र संदिग्ध गतिविधियों में भाग लेने लगा है. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जांच के हिसाब से ही कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT