ADVERTISEMENT
पुलिस को लेकर आपके दिमाग में बहुत सारी तस्वीरें होंगी लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप भी पुलिस की तारीफ करेंगे.
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में 20 दिसंबर को झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली. ठंड की वजह से बच्ची की हालत बेहद खराब थी. पुलिसकर्मी उसे थाने ले आए.
सब यह जान रहे थे कि बच्ची को ठंड लग चुकी है और वह भूख से भी रो रही है, लेकिन नवजात को कुछ भी बाहर का खिला पिला नहीं सकते थे.
तभी ये बात SHO विनोद सिंह की पत्नी ज्योति को पता चली. उन्होंने फौरन थाने आकर बच्ची को दूध पिलाया और उसकी जान बचाई.
ज्योति बताती हैं कि बच्ची को बुरी तरह ठंड लग चुकी थी इसलिए बच्ची को गर्माहट देने के लिए मैंने बहुत देर तक उसे खुद से चिपका कर रखा.
कुछ देर बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया जहां फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. फिलहाल उनके इस कदम की तारीफ की जा रही है.
ADVERTISEMENT