गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बना करीब एक सदी पुराना केबल पुल रविवार शाम टूट गया, जिससे उस पर खड़े कई लोग नदी में गिर गए. स्थानीय सिविल अस्पताल अधिकारी ने बताया कि केबल पुल गिरने की घटना में अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT
गुजरात में हुए इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शोक जताया है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें.
अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे में हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना. ईश्वर से लापता लोगों की सुरक्षा एवं सलामती की प्रार्थना करते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएमओ ने कई ट्वीट करके कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’’
वहीं अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए फिर से खोला गया पुल टूट गया क्योंकि यह उस पर खड़े लोगों का भार सहन नहीं कर सका.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
इटावा में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जा गिरी कार, दो की मौत
ADVERTISEMENT