‘बाबा मिल गए’, ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने का दावा, हिंदू पक्ष ने बताया- कैसा है आकार

यूपी तक

16 May 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:05 AM)

ज्ञानवापी मामले में सोमवार को सर्वे पूरा हो गया. सर्वे के बाद टीम बाहर निकली. सर्वे में शामिल सदस्य मुख्य रूप से वादी पक्ष के…

UPTAK
follow google news

ज्ञानवापी मामले में सोमवार को सर्वे पूरा हो गया. सर्वे के बाद टीम बाहर निकली. सर्वे में शामिल सदस्य मुख्य रूप से वादी पक्ष के चेहरे पर काफी खुशी और संतोष के भाव दिख रहे थे. सर्वे टीम के सदस्य और वादी लक्ष्मी देवी के पति सोहनलाल आर्य की खुशी साफ झलक रही थी. उन्होंने कहा- जिन खोजा तिन पाइयां, गहरे पानी पैठ.

यह भी पढ़ें...

पत्रकारों ने जब सवाल किया कि इस बात को अपने किस संदर्भ में कहा? जरा खुलकर बताइए. तब सोहन लाल ने कहा- बस इतना कहना चाहूंगा कि बाबा मिल गए. फिर पत्रकारों ने सवाल किया कि आप कौन से बाबा की बात कर रहे हैं? फिर सोहन लाल ने कहा- वही बाबा जिनकी प्रतीक्षा नंदी को थी. जिनके बारे में इतिहास में वर्णित है वो मिल गए. सूत्रों के मुताबिक कुएं में शिवलिंग मिलने की बात सामने आई है जिसके बारे में सोहन लाल इशारा कर रहे थे.

हालांकि रिपोर्ट कल तक यानी मंगलवार तक कोर्ट में सबमिट हो जाएगा. इसके बाद कोर्ट फैसला करेगा. सोहन लाल ने कहा कि जैसे ही बाबा मिले पूरा मस्जिद प्रांगण हर-हर महादेव के नारे से गूंज उठा. सब खुशी से नाचने लगे. सोहन लाल ने कहा कि जो कुछ भी मिला है उम्मीद से ज्यादा मिला है.

सोहन लाल के मुताबिक इसके बाद पश्चिमी दीवार जो 75 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा है वो मलबा बचा है. यहां 15 फीट ऊंचा मलबा है. उसकी जांच करने की मांग करेंगे. ये श्रृंगार गौरी की तरफ है. उसमें अखंड शिलाखंड और देवी-देवताओं की प्रतिमा हैं. वो सब बाहर आएंगे. हम इसपर 1984 से लगे हुए हैं.

अदालत को निर्णय लेने में सहूलियत होगी

सरकारी अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि कल तक सारे वीडियो सबमिट होंगे. सर्वे का कार्य पूरा हो गया है. जो भी मिला है उससे माननीय न्यायालय को निर्णय लेने में काफी सहूलियत होगी. शासकीय अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने कहा कि सोहन लाल जो कह रहे हैं वो उनके अपने विचार हो सकते हैं.

इधर वाराणसी की जिला अदालत ने शिवलिंग वाली जगह को सील करने के आदेश दे दिए हैं. सील किए स्थान पर किसी का भी प्रवेश वर्जित करने का आदेश दिया गया है. कोर्ट ने कहा है कि वर्जित स्थान को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की पूर्ण व्यक्तिगत जिम्मेदारी जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी, पुलिस कमिश्नर, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी तथा CRPF कमांडेंट वाराणसी की होगी.

मुस्लिम पक्ष ने कहा- नहीं मिला शिवलिंग

इधर मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज ने कहा कि शिवलिंग नहीं मिला है. मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव ने इसपर कुछ नहीं कहा. बस इतना बोले कि सर्वे का काम पूरा हो गया है.

ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग? हिंदू पक्ष की मांग- वजू करने पर लगे रोक, कोर्ट ने दिया ये आदेशहिंदू पक्ष के वकील का दावा, ज्ञानवापी के कुएं में शिवलिंग मिला, प्रोटेक्शन के लिए गए कोर्ट

    follow whatsapp