ADVERTISEMENT
बुंदेलखंड इलाके में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं.
पहले नील गायों का आतंक था फिर अन्ना जानवर मुसीबत बने और अब हिरणों की तादाद किसानों के लिए नई मुसीबत बन कर उभरी है.
हमीरपुर जिले में अचानक काले हिरणों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि फसलों को हिरणों से बचाने में किसानों के पसीने छूट रहे हैं.
इन काले हिरणों के झुंड के झुंड खेतों में देखे जा रहे हैं.
इस समय जब खेतों में फसल उग आई है तब कोपल खाने के लिए हिरणों के झुंड जंगलों से निकल कर खेतों में पहुंचने लगे हैं.
ऐसे में अब किसान अन्ना जानवरों के साथ ही हिरणों से भी परेशान नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT