उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी मां अपने नवजात शिशु को नाली में फेंक कर भाग गई और नाली के ठंडे पानी से शिशु की मौत हो गई. शिशु का शव नाले में पड़े होने की सूचना पर मौदहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाली से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
जिले में बड़ी आबादी वाले मौदहा कस्बे में घनी आबादी वाले एक मोहल्ले में अचानक लोगों की निगाह नाली में पड़े नवजात शिशु पर पड़ी तो हड़कंप मच गया है. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जिसने भी नाली में पड़े नवजात बच्चे का शव देखा उसका कलेजा दहल गया. हर कोई शिशु को नाली में फेंकने वाली कलयुगी मां को कोसता नजर आया. हर किसी की जुबान पर कलयुगी मां के इस कृत्य पर तमाम तरह की चर्चा रही.
मामले में पुलिस भी हैरान है कि इतनी घनी आबादी वाले मोहल्ले में जहां हर समय चहल-पहल रहती है, उसमें दिन दहाड़े कैसे कोई नवजात शिशु को नाली में फेंक कर फरार हो गया और किसी को भनक तक नहीं लगी.
इस पूरे मामले को लेकर मौदहा के थाना प्रभारी हिमाशु मिश्रा ने बताया कि नाली के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिनसे नवजात शिशु को फेंकने वाले की पहचान होने की उम्मीद है.
हमीरपुर: 6 साल की मासूम के गले में फंस गया पेंसिल का छिलका, गिरकर तड़पने लगी, दर्दनाक मौत
ADVERTISEMENT