उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्टंट कर रील बनाने वाले युवकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 77 हजार रुपये का चालान काटा है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में भाजपा नेता समेत कुछ युवक दो कारों, दो बाइकों पर स्टंट और हुड़दंग करते हुए रील बना रहे थे.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और जांच के बाद पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक मजीदपुरा इलाके के रहने वाले हैं. कार मालिक का 20,500 रुपये का चालान किया गया है.
वहीं, एक अन्य कार में सवार युवकों के स्टंट करने पर दिल्ली निवासी कार के मालिक पर 14500 रुपये का चालान किया गया है. सपनावत के रहने वाले बीजेपी नेता हिमांशु का बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ. उसका 14 हजार रुपये का चालान किया गया है.
हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद हापुड़ में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को पता चला कि कुछ युवकों हुड़दंग के वीडियो बनाए हैं. आरोपी हाथ छोड़कर किसी गाने की धुन पर स्टंट कर रहा था. इसके अलावा एक और बाइक का चालान किया गया है.
हापुड़ के OYO होटल में फंदे पर लटकी मिली व्यक्ति लाश, छानबीन मे जुटी पुलिस
ADVERTISEMENT