बटन दबाते ही दरवाजा खुल गया पर लिफ्ट नहीं आई, 11वें फ्लोर से गिरा वाराणसी का कुशाग्र, मौत

यूपी तक

• 08:10 AM • 03 Oct 2022

राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक सोसायटी में रह रहे वाराणसी के कुशाग्र की दर्दनाक मौत हो गई. कुशाग्र ने 11वीं मंजिल से नीचे जाने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक सोसायटी में रह रहे वाराणसी के कुशाग्र की दर्दनाक मौत हो गई.

कुशाग्र ने 11वीं मंजिल से नीचे जाने के लिए बटन दबाकर लिफ्ट बुलाया.

लिफ्ट नहीं आई पर दरवाजा खुल गया. रात होने के चलते कुशाग्र समझ नहीं पाया और दरवाजा खुलते ही पैर अंदर रख दिया.

ऐसे में कुशाग्र सीधे 11वें फ्लोर से नीचे गिर गया.

कुशाग्र मिश्रा मनिपाल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में सेकेंड ईयर का छात्र था.

वह जयपुर के अजमेर रोड पर माई हवेली अपार्टमेंट में किराए से रहकर पढ़ाई कर रहा था.

सोसायटी के लोगों का कहना है कि लिफ्ट आए दिन खराब रहती है पर बिल्डर ध्यान नहीं देता है.

पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है और घरवालों को खबर कर दी गई है.

नाराज सोसायटी वालों ने थाने में बिल्डर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.

पढें ऐसी खबरें…

    follow whatsapp