गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना समूह-एक के लिए IRB इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला स्वीकृति पत्र

भाषा

• 04:02 PM • 17 Dec 2021

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के समूह-एक को विकसित करने के लिए उसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास…

UPTAK
follow google news

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के समूह-एक को विकसित करने के लिए उसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) से स्वीकृति पत्र मिल चुका है.

यह भी पढ़ें...

कंपनी ने एक बयान में कहा कि चार समूहों वाली परियोजना के पहले समूह के तहत मेरठ से बदायूं के बीच के 129.7 किलोमीटर लंबे हिस्से को विकसित करने का काम वह करेगी. इसकी लागत 6,555 करोड़ रुपये आएगी.

गंगा एक्सप्रेसवे 594 किमी लंबी और छह लेन की नई परियोजना है जिसे यूपीईआईडीए बना रहा है. यह प्रदेश के पश्चिम में स्थित मेरठ को पूर्व दिशा में प्रयागराज से जोड़ेगी और यह 12 जिलों- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगी.

नया एक्सप्रेसवे 36,230 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किया जा रहा है.

‘गंगा एक्सप्रेसवे’ का 18 दिसंबर को होगा शिलान्यास, जानें इस नए मेगा प्रोजेक्ट की खासियत

    follow whatsapp