आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक गोलियां चलाईं...जम्मू आतंकी हमले में घायल तीर्थयात्रियों ने बताई आंखों देखी

यूपी तक

10 Jun 2024 (अपडेटेड: 10 Jun 2024, 01:50 PM)

jammu Reasi Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने घात लगाकर तीर्थयात्रियों की बस पर अटैक किया. बस उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी,

Jammu Reasi Terrorist Attack

Jammu Reasi Terrorist Attack

follow google news

Jammu Reasi Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने घात लगाकर तीर्थयात्रियों की बस पर अटैक किया. बस उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी, हमले के बाद गहरी खाई में जा गिरी, इसमें तीन महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल बताए जा रहे हैं.  आतंकियों ने पहले बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे बस चला रहे ड्राइवर को गोली लगी और उसका बस से नियंत्रण छूट गया, जिससे बस खाई में जा गिरी. वहीं इस हमले में घायल उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों ने यूपी तक से बात करते हुए उस खौफनाक मंजर के बारे में बताया. 

यह भी पढ़ें...

घायलों ने बताया आंखों देखा हाल

इस आतंकी हमले में घायल यूपी के बलरामपुर के रहने वाले संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि शिवखोड़ी में दर्शन के बाद हम कटरा की ओर जा रहे थे. जब बस ऊपर से नीचे उतर रही थी तभी एक आतंकवादी बीच सड़क पर फायरिंग शुरू कर दी. जब ड्राइवर को गोली लग गई तो बस खाई में गिर गई. आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक गोलियां चलाईं. जब गोली चलना बंद हो गई, उसके बाद पुलिस आई और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. 

वहीं यूपी के गोंडा की रहने वाली नीलम गुप्ता ने बताया कि, 'हम शिवखोड़ी से दर्शन करके आ रहे थे. वहीं पर आतंकियों ने फायरिंग की, गोली बस में लगी और बस डिसबैलेंस होकर खाई में गिर गई. हालांकि कितने आतंकी थे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.'  

परिजनों की सरकार से अपील

इस आतंकवादी हमले में घायल हुए ग्रेटर नोएडा के रहने वाले बंटी के भाई ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि, 'बंटी 6 तारीख को चार धाम यात्रा पर गए थे. आतंकवादी हमले में बंटी घायल हो गए हैं. सुबह उनकी फोन पर बंटी से बात हुई थी तो पता चला कि वह घायल हैं. वह और उनके पिता बंटी से मिलने जम्मू के लिए रवाना हो रहे हैं. वह सरकार से अपील करते हैं कि सरकार को इस और ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि ऐसा हमला आगे ना हो.' वहीं पिता पारस गुप्ता ने बताया कि, 'उनको जानकारी हुई है कि बंटी को आतंकवादी हमले में गोली लगी है. हालांकि हालात बिल्कुल ठीक है.'

    follow whatsapp