उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ट्रैफिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला एक जुगाड़ गाड़ी पर बैठे 8 लोगों को समझाते नजर आ रहे हैं. साथ ही इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने जुगाड़ गाड़ी पर पांच बच्चे ले जा रहे नौकील नामक युवक की जमकर क्लास भी ली.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला नौकील से हंसते हुए पूछते कि कितने बच्चे हैं? इसके जवाब में नौकील कहते हैं कि हमारे 5 बच्चे हैं. फिर इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला नौकील से कहते हैं कि देश की जनसंख्या में आपका बढ़िया योगदान है.
इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला नौकील से पूछते हैं कि अगर आपकी ये जुगाड़ गाड़ी कहीं पलट गई तो कितने लोगों को अस्पताल पहुंचाओगे. जीडी शुक्ला संग बातचीत में नौकील ने बताया कि वो ये जुगाड़ गाड़ी पर 8 लोगों को बैठाकर आजमगढ़ से आ रहा है.
इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने समझाते हुए कहा कि नौकील भाई अपने स्वास्थ्य का ध्यान दो और बच्चों का भी ध्यान दो. इस तरह की जुगाड़ गाड़ी पर जाना ठीक नहीं है. इस गाड़ी (बाइक) का रजिस्ट्रेशन होता है अपने को चलने के लिए.
इसके बाद इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने नौकील को कहा कि अब क्या ही चालान किया जाए, ध्यान से जाना, सुरक्षित जाना.
इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने यूपीतक से बातचीत में बताया कि 4-5 दिन पहले चेकिंग के दौरान एक युवक को आजमगढ़ जाना था, उसने मोटरसाइकिल के पीछे एक जुगाड़ व्यवस्था बना ली थी. उसके साथ 5 बच्चे थे. उस युवक को समझा-बुझाकर मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर छोड़ दिया गया और उसे लाभ-हानि के बारे में अवगत कराया गया.
ADVERTISEMENT