कासगंज: पुलिसकर्मियों की पिटाई, फाड़ी वर्दी, वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ केस

देवेश सिंह

• 05:25 PM • 07 Nov 2023

कासगंज जिले में कथित तौर पर पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में कथित तौर पर पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपियों ने पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई ही नहीं की, बल्कि उनकी वर्दी तक फाड़ डाली.

यह भी पढ़ें...

पिटाई की घटना में घायल पुलिसकर्मियों की तरफ से तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस ने क्या कहा?

इस संबंध में एसपी जितेंद्र दुबे का कहना है कि 5/6 नवंबर की रात में पीआरवी 1146 को डायल 112 के माध्यम से थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव कादरगंज में एक इनपुट प्राप्त हुआ, जिसकी जांच करने पीआरवी कर्मी वहां पहुंचे. वहां पर ग्रामीणों में उपस्थित हेमचंद्र जाटव और उसके साथियों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की गई.

उन्होंने आगे कहा कि थाना सिकंदरपुर बस के थाना प्रभारी इंचार्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कारणों का पता लगाया जा रहा है. सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

    follow whatsapp