उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi News) जिले में बुधवार को पड़ोसी के खेत में पानी चले जाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. एक महिला की तीन महिलाओं ने बुरी तरह से लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल से बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ADVERTISEMENT
वहीं, इस मारपीट में दोनों पक्षों के एक-एक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मारपीट का वीडियो 6 नवंबर का बताया जा रहा है. पुलिस दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घटना करारी कोतवाली क्षेत्र के गुवारा तैयबपुर गांव की है. गांव के रहने वाले राजकुमार खेती-किसानी करते हैं. वह अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे लेकिन पानी के पाइप में लीकेज होने के कारण बगल के खेत मे पानी चला गया. इससे नाराज होकर अमर सिंह पीड़ित को गाली देने लगा. जिसका विरोध राजकुमार की पत्नी ममता देवी ने किया, तो आरोपी अमर सिंह के घर की महिलाएं ममता देवी पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़ीं.
इस मारपीट का वीडियो किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 58 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन महिलाएं मिलकर एक महिला को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रही हैं.
वहीं, इस मारपीट में दोनों पक्षों से एक-एक लोग घायल हो गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, पुलिस को दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है. पुलिस दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र के गुवारा तैयबपुर गांव में खेत में पानी चले जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसके संबंध में समुचित धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है, जो घायल हैं उनका मेडिकल कराकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. और कार्रवाई की जा रही है.
कौशांबी: थाने के सामने भिड़े किन्नरों के दो गुट, सड़क पर एक-दूसरे के कपड़े फाड़े, जमकर हंगामा
ADVERTISEMENT