आजमगढ़-रामपुर के मतगणना रुझानों पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मेरे अपमान का सभी दे रहे जवाब

यूपी तक

• 10:09 AM • 26 Jun 2022

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में अखिलेश…

UPTAK
follow google news

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में अखिलेश यादव और रामपुर की चुनावी रैली में आजम खान की बातों को याद करते हुए ट्विट कर कहा- ‘मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग के साथ सभी वर्ग जबाब दे रहे हैं!’

यह भी पढ़ें...

केशव प्रसाद मार्य ने ट्विट कर लिखा- ‘अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ की जनता मतगणना के रुझानों में जबाब दे रही है,तुष्टिकरण,गुंडागर्दी,जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो,सदन में श्री अखिलेश यादव जी और सभा में मोहम्मद आज़म ख़ाँ के द्वारा किए गये मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग के साथ सभी वर्ग जबाब दे रहे हैं!’

गौरतलब है कि विधानसभा में अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की तीखी बहस हो गई थी. अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य से पूछा था- आप लोकभवन में कब बैठेंगे? इसपर केशव प्रसाद ने कहा कि लोकभवन में कमल खिल गया है. केशव प्रसाद ने कहा कि आप सत्ता में नहीं है और आगे आने की संभावना भी नहीं है. आप कहते हैं कि सड़क बनवाया, एक्सप्रेस-वे बनवाया. सैफई की जमीन बेच कर बनवाई? इसपर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि तुम क्या अपने पिता की जमीन बेचकर बनवा रहे हो? इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हो गया. इसपर मुख्यमंत्री ने खड़ा होकर कहा कि नेता प्रतिपक्ष को इस तरह से नहीं बोलना चाहिए.

इधर आजम खान ने ईदगाह गेट पर लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी आसिफ राजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान आजम खान ने न सिर्फ चुनाव हारने के बाद केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने पर निशाना साधा बल्कि उन्होनें तो सूबे के उपमुख्यमंत्री पर भगवान राम की तौहीन तक करने का इल्जाम लगा दिया. आजम खान ने कहा कि उन्होनें ईश्वर की तौहीन की है. उनका कहना था जो विधानसभा में अपनी जमानत खो बैठा, विधान परिषद को खैरात और भीख में मेंबर बनाकर उसे डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाया है, वो अपने ही भगवान की तौहीन करके गया है. उसने कहा है कि रामराज रहेगा, अब्दुल्ला राज नहीं रहेगा. आजम खान ने कहा कि कौन कहता है कि अब्दुल्ला राज है. अब्दुल्ला को तो जिल्लत, तबाही और बर्बादी के सिवा कुछ नहीं मिलेगा. उसे तो जेल मिलेगी.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएVideo: केशव प्रसाद पर इस कदर हमलावर हुए आजम खान कि वो भी बोल गए जो उन्होंने कहा ही नहीं

    follow whatsapp