UP में हर शुक्रवार को लगेगी ग्राम चौपाल, वाराणसी से होगी शुरुआत: केशव प्रसाद मौर्य

यूपी तक

• 04:57 AM • 27 Dec 2022

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास विभाग ने गांव की समस्या के समाधान के लिए हर शुक्रवार को ‘ग्राम चौपाल’ लगाने का फैसला…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास विभाग ने गांव की समस्या के समाधान के लिए हर शुक्रवार को ‘ग्राम चौपाल’ लगाने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे. मौर्य ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम विकास विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, “प्रत्येक शुक्रवार ग्राम विकास विभाग ग्राम चौपाल करेगा.”

इसी ट्वीट में मौर्य ने कहा, “काशी के लाड़ले सांसद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र बाबा विश्वनाथ जी के धाम काशी (वाराणसी) से 30 दिसंबर, शुक्रवार को होगा श्रीगणेश. चौपाल में रहूंगा मौजूद. गांव की समस्या-गांव में समाधान.”

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

UP में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, प्रदेश में अभी कब तक और पड़ेगा घना कोहरा? यहां जानिए

    follow whatsapp