Subrat Roy Death News: सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार देर रात 10:30 बजे निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. सहारा इंडिया परिवार की आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, सुब्रत रॉय मेटास्टैटिक घातकता (Metastatic Malignancy), उच्च रक्तचाप (Hypertension) और मधुमेह (Diabetes) से जूझ रहे थे. स्वास्थ्य में गिरावट के बाद सुब्रत रॉय को 12 नवंबर 2023 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ADVERTISEMENT
कंपनी ने बयान में कहा, “उनके निधन से हुई क्षति को पूरा सहारा इंडिया परिवार गहराई से महसूस करेगा. खबर मिली है कि कल यानी बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए सुब्रत रॉय के पार्थिव शरीर को लखनऊ के सहारा शहर में लाया जा सकता है.
गौरतलब है कि सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में हुआ था. वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था. सुब्रत रॉय का जन्म बेशक बिहार में हुआ था, लेकिन उत्तर प्रदेश को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बनाया था.
ADVERTISEMENT