IAS Harshita Mathur News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक बैठक के दौरान सांसद राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा योजनाओं की हकीकत उजागर कर दी. दरअसल, राहुल गांधी ने रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की मौजूदगी में महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल किया, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. इस पर राहुल ने कहा, "मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी?" राहुल के इस कदम को लेकर मौके पर माहौल शांत हो गया और इसी घटना के बाद से जिलाधिकारी हर्षिता माथुर चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. आइए आपको खबर में आगे IAS हर्षिता माथुर की पूरी कहानी बताते हैं.
ADVERTISEMENT
कौन हैं IAS हर्षिता माथुर?
यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मूल रूप से भोपाल (एमपी) की रहने वालीं हर्षिता माथुर 2013 बैच की IAS अफसर हैं. उनका जन्म 18 सितंबर 1988 को हुआ था. शुरुआती शिक्षा के बाद हर्षिता माथुर ने सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला किया. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी. इसके बाद हर्षिता ने साल 2013 में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. आईएएस एकेडमी से 26 नवंबर 2015 को ट्रेनिंग की समाप्ति के बाद हर्षिता माथुर की पहली जॉइनिंग जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में मुरादाबाद में हुई थी,.
IAS हर्षिता के पति हैं मुरादाबाद के डीएम
आपको बता दें कि हर्षिता माथुर के पति अनुज सिंह भी 2013 बैच के आईएएएस अधिकारी हैं. वह फिलहाल, मुरादाबाद के डीएम हैं. बिहार के रहने वाले अनुज सिंह से हर्षिता की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. पहले दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया. इसके बाद दोनों ने घरवालों की सहमति से साल 2017 में शादी की थी.
ADVERTISEMENT