Rahul Gandhi : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. वहीं यहां एक बैठक के दौरान राहुल गांधी के सामने रायबरेली में महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की पोल खुल गई. रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर जब जिले में महिला संरक्षण-सुरक्षा योजनाओं का बखान किया तो राहुल ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया. इस दौरान हेल्पलाइन नंबर से किसी ने कॉल रिसीव नहीं की. इस पर राहुल गांधी बोले-मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी.
ADVERTISEMENT
डीएम कर रहीं थीं इस योजना की तारीफ
बता दें कि सांसद बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा लेने रायबरेली पहुंचे थे. इस दौरान महिला सुरक्षा और संरक्षण योजना को लेकर संचालित कार्यक्रम दिशा की बैठक के दौरान डीएम हर्षिता माथुर ने इसकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए जिनका निस्तारण कर दिया गया है और सभी का निस्तारण हो चुका है. सीधे केंद्र पर इस अवधि में 15006 मामले आए और सभी का निस्तारण हो चुका है. जिले में मिशन शक्ति 0.5 और 1 स्टॉप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की भी कवायत की जा रही है.
सबके सामने ही राहुल गांधी ने मिलाया फोन
बैठक में मौजूद यूपी सरकार में शामिल मंत्री और विधायक उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की तारीफ करते नजर आए. इस दौरान राहुल गांधी ने वहीं बैठे-बैठे महिला संरक्षण-सुरक्षा योजना की बोल खोल डाली. रायबरेली सांसद ने बैठक में ही जिलाधिकारी और तमाम नेताओं के सामने 181 महिला हेल्पलाइन को फोन कर दिया लेकिन उनका फोन नहीं उठा. इसके बाद राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जिलाधिकारी की तरफ संबोधित करते हुए कहा, 'तो जिलाधिकारी महोदय यह है आपके 181 की तारीफ की हकीकत. जब मेरे जैसे व्यक्ति का फोन नहीं उठा तो फिर आम जनता का फोन कैसे उठता होगा.' इस घटना के बाद वहां मौजूद सभी अधिकारी सकते में आ गए.
ADVERTISEMENT