UP Weather Update: कहीं कोहरे की धमक तो कहीं बारिश का साया...जानें छठ पूजा में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी तक

05 Nov 2024 (अपडेटेड: 05 Nov 2024, 08:20 AM)

UP Weather News : उत्तर प्रदेश में  दीपावली के बाद मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रही है. प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम ठंडा होता जा रहा है.

छठ के बाद सर्दी की होगी शुरुआत

छठ के बाद सर्दी की होगी शुरुआत

follow google news

UP Weather News : उत्तर प्रदेश में  दीपावली के बाद मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रही है. प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम ठंडा होता जा रहा है. कोहरे के आने के साथ ही यूपी में सर्दियों की शुरुआत हो गई है. आज से छठ का महापर्व शुरू हो रहा है, आशंका है कि माहापर्व के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 

यह भी पढ़ें...

कहीं-कहीं हो सकती है बारिश

बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिससे लोगों को हल्की बूंदाबांदी और कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. मंगलवार को प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्सों, जैसे गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, और महराजगंज में पुरवाई हवाओं के कारण हल्की बारिश की संभावना है.   पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में हो रही मौसमी हलचल का असर मैदानी भागों पर भी पड़ेगा. जिससे तापमान में कमी आएगी. 

यूपी में इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 5 नवंबर को पश्चिमी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध छाई रहेगी.  पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. फिलहाल इस अवधि में दोनों ही हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार  हैं. यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

    follow whatsapp