Uttar Pradesh Weather News : दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव ले रहा है. अब प्रदेश में गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं से ठंड की सरसराहट महसूस हो रही है. नवंबर के पहले हफ्ते में रातें अधिक सर्द हो गई हैं और सुबहें कोहरे की चादर में लिपटी रहती हैं. लखनऊ, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, और बहराइच समेत आसपास के इलाकों में ठंड का असर बढ़ चुका है.
ADVERTISEMENT
कहीं-कहीं हो सकती है बारिश
नवंबर का आरंभ होते ही मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में सुबह और शाम की सर्दी में और इजाफा हो सकता है. बता दें कि अक्टूबर का महीना अपेक्षाकृत गर्म था, लेकिन नवंबर के आते ही ठंड का असर बढ़ गया है. सुबह के समय सामान्य ठंड महसूस होती है, जबकि कोहरा दिनभर बना रहता है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर हो सकता है, जिससे गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और तराई इलाकों में हल्की बूँदाबाँदी की संभावना है. इससे आने वाले दिनों में ठंडक और बढ़ सकती है.
इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम
वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 4 नवंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है. दोनों क्षेत्रों में सुबह के समय धुंध और कोहरा छाया रह सकता है.5 नवंबर से 9 नवंबर के बीच प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी.
इन शहरों की हवा हुई खराब
एक तरफ मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के कई जिलों में अब खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. रविवार को नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 325 तक पहुंच गया. वहीं, गाजियाबाद में AQI का स्तर 294 रिकॉर्ड किया गया.
ADVERTISEMENT