UP Police Answer Key: उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने बीते अगस्त महीने में 5 दिन में 10 पालियो में हुई 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जल्द भर्ती बोर्ड लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है.
ADVERTISEMENT
मालूम हो कि इसी साल फरवरी महीने में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने 23/ 24/ 25 और 30/ 31 अगस्त को कुल 10 पालियो में 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा ली. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने लंबी प्रक्रिया के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी कर दी है. इससे पहले भारती बोर्ड ने बीते 11 सितंबर से 19 सितंबर तक अभ्यर्थियों से परीक्षा में पूछे गए सवालों पर आपत्ति आमंत्रित की थी. जिस पर भर्ती बोर्ड की तरफ से गठित की गई विशेषज्ञ की टीमों ने कुल 10 पालियो में 70 सवालों की आपत्ति सही मानी है.
भर्ती बोर्ड की तरफ से वेबसाइट पर जारी किए गए आदेश के अनुसार 70 सवालों में 25 सवाल ऐसे थे जिनके उत्तर विकल्प में गड़बड़ी थी लिहाजा उन 25 सवालों को कैंसिल किया गया है. इन 25 सवालों के नंबरों को इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर हुई पवन कुमार अग्रहरी बनाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की याचिका के निस्तारण में दिए गए निर्देश के अनुसार किया जाएगा.
वहीं, बोर्ड ने माना परीक्षा में 29 सवाल ऐसे थे जिनमें एक से अधिक विकल्प सही थे. इस संबंध में बोर्ड ने निर्णय लिया है कि जिन अभ्यर्थियों ने सही विकल्पों में से किसी एक विकल्प को भी भरा है तो उसे सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक दिए जाएंगे. वहीं, 16 सवालों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन भी किया गया है.
भर्ती बोर्ड ने साफ निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और प्रश्न पत्रिका क्रमांक से लॉग इन करेंगे, जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी की अंतिम कुंजी 9 नवंबर तक देख सकेंगे. भर्ती बोर्ड ने साफ किया है कि यह अंतिम उत्तर कुंजी है. अब इसके बाद किसी भी सवाल और उसके उत्तर पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति ना तो स्वीकार की जाएगी और ना ही विचार किया जाएगा.
इस प्रक्रिया के बाद भर्ती बोर्ड उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर चयन प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक दक्षता टेस्ट देने वालों की लिस्ट जारी करेगा. माना जा रहा है कि भर्ती बोर्ड 15 नवंबर से पहले सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा.
ADVERTISEMENT