24 साल की फातिमा खान ने वॉट्सऐप पर दी थी CM योगी को धमकी, जानिए उसके साथ क्या हुआ

यूपी तक

04 Nov 2024 (अपडेटेड: 04 Nov 2024, 03:47 PM)

CM Yogi Adityanath Threat : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीते शनिवार को जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया.  

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

सीएम योगी आदित्यनाथ

follow google news

CM Yogi Adityanath Threat : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीते शनिवार को जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मिले इस धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि सीएम योगी ने अगर 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा कर दिया जाएगा. इस मामले मे तुरंत एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस ने फातिमा खान नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया. वहीं अब इस महिला को पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने छोड़ दिया है. 

यह भी पढ़ें...

पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा

मुंबई पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ को  जान से मारने की धमकी देने को लेकर पकड़ी गई 24 वर्षीय महिला फातिमा खान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. बता दें फातिमा खान एक आईटी स्नातक हैं, ठाणे जिले के उल्हासनगर में अपने परिवार के साथ रहती हैं. उन्हें महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया था. 

मुबंई पुलिस अधिकारी के अनुसार, फातिमा को मुंबई लाया गया था, जहाँ उनसे पूछताछ की गई और एक नोटिस जारी करने के बाद रविवार को घर जाने की अनुमति दे दी गई. पुलिस का कहना है कि फातिमा अच्छी पढ़ाई-लिखाई करती हैं लेकिन मानसिक तौर पर अस्थिर है. उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं.

जान से मारने की मिली थी धमकी

बता दें कि मुंबई यातायात पुलिस को शनिवार को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर संदेश मिला था.  उसमें धमकी दी गई थी कि यदि योगी आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि सिद्दीकी की पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच के दौरान यह पता चला कि यह संदेश फातिमा ने भेजा था. इसके बाद पुलिस और एटीएस के संयुक्त प्रयास से उन्हें उल्हासनगर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इस मामले को गंभीरता से देख रही है, क्योंकि संभावना है कि योगी आदित्यनाथ 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राज्य में आ सकते हैं. पुलिस इस घटना के मद्देनजर पूरी तरह से सतर्क है.

    follow whatsapp