CJI Chandrachud on Madrasa Board Act: यूपी के मदरसा एक्ट पर फैसला सुनाते हुए CJI चंद्रचूड़ ने एक मशहूर मुहावरा पढ़ा, उसका मतलब जानिए

अमीश कुमार राय

05 Nov 2024 (अपडेटेड: 05 Nov 2024, 04:36 PM)

Chandrachud proverbs on Madrasa Act: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियन को सही ठहराते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने फैसला दिया है कि हाईकोर्ट का निर्णय उचित नहीं था.

UP Madarsa Latest News

UP Madarsa Latest News

follow google news

DY Chandrachud Proverb on UP Madrasa Board Act: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियन को सही ठहराते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने फैसला दिया है कि हाईकोर्ट का निर्णय उचित नहीं था. सर्वोच्च अदालत से यूपी के मदरसा एक्ट को मिली हरी झंडी के बाद अब प्रदेश के 16 हजार से अधिक मान्यता प्राप्त मदरसे बिना बाधा के चलते रहेंगे. इसमें पढ़ने वाले 17 लाख से अधिक बच्चों और पढ़ाने वाले हजारों शिक्षकों के लिए भी सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला खुशियां लेकर आया है. मदरसा एक्ट पर फैसला सुनाते हुए चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने एक मशहूर मुहावरा भी पढ़ा. यह मुहावरा था- Throw the baby out with the bathwater. आइए आपको इसका मतलब भी समझाते हैं. 

यह भी पढ़ें...

पहले जानिए क्यों पढ़ा ये मुहावरा?

 

असल में Madrasa Act पर फैसला सुनाते हुए चीफ जस्टिस ने कहा, "धार्मिक शिक्षा के संस्थानों को स्टैंडर्ड बनाने में राज्यों की रुचि हो सकती है. आप इसे ऐसे समझते हो, लेकिन किसी एक्ट (Madrasa Act) को खारिज करना 'नहाने के बाद बचे पानी के साथ बच्चे को भी बाहर फेंकने' जैसा है."

 

 

अब जानिए कहां से आया Throw the baby out with the bathwater मुहावरा

असल में ये पूरा मुहवरा है- Don't throw the baby out with the bathwater. सामान्य शब्दों में इसका मतलब होता है कि कुछ बुरी, अनचाही चीजों को हटाते समय आपको अच्छी चीजें भी नहीं हटा देनी चाहिए. विकीपीडिया के मुताबिक यह मुहावरा, असल में एक जर्मन कहावत से लिया गया है. ये कहावत है, das Kind mit dem Bade ausschütten. इस मुहावरे का शुरुआती रिकॉर्ड 1512 में मशहूर व्यंग्यकार थॉमस मर्नर (Thomas Murner) की कृति Narrenbeschwörung में मिलता है. इसमें लकड़ी पर नक्काशी से एक तस्वीर बनाई गई है. इस तस्वीर में एक महिला को बाथटब में बचे पानी के साथ बच्चे को भी बाहर फेंकते दिखाया गया है. 

कैंब्रिज डिक्शनरी के मुताबिक throw the baby out with the bathwater मुहावरे का अर्थ है- जो चीजें आप नहीं चाहते उनसे छुटकारा पाने की कोशिश में कीमती विचारों या चीजों को भी खो देना.

 

 

मदरसा एक्ट पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को समझिए

Explanation of SC on Madrasa Act:चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली बेंच ने यूपी के मदरसा एक्ट को संवैधानिक तौर पर उचित और सही करार दिया है. UP Madrasa अधिनियम संवैधानिक रूप से वैध करार दिए जाने के साथ ही राज्य के मदरसों को बड़ी राहत मिल गई है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित किया था. 2004 में मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहते ये कानून राज्य विधान सभा ने पास किया गया था. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मदरसा एक्ट को असंवैधानिक करार दे दिया था. हालांकि मार्च में supreme court ने हाई कोर्ट के इस फैसले पर स्टे लगा दिया था. 

अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा है कि सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा यानी क्वालिटी एजुकेशन के लिए मदरसों को रेगुलेट कर सकती है. यूपी के 16 हजार से अधिक मदरसों को बड़ी राहत मिली क्योंकि वे इस निर्णय के बाद निर्बाध चलते रहेंगे. इन मदरसों में पढ़ने वाले 17 लाख से ज्यादा छात्रों के भविष्य का फैसला करते हुए कोर्ट ने यूपी मदरसा अधिनियम संवैधानिक करार दे दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फाजिल और कामिल हायर एजुकेशन को छोडकर मदरसा में पढ़ाए जाने वाले सभी कोर्स इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले से पहले की तरह ही मान्य होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने मदरसा के द्वारा फाजिल और कामिल की डिग्री को मान्यता देने से इंकार करते हुए कहा कि इन्हें UGC से मान्यता नहीं मिली हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को इस्लाम की धार्मिक शिक्षा पढ़ने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. यानी जबरदस्ती उन्हें कुरान हदीस या कोई धार्मिक पुस्तक या पाठ नहीं पढ़ाया जा सकता.

    follow whatsapp