लखीमपुर खीरी: भगवा रंग में रंगा अग्निशमन विभाग का सरकारी कार्यालय, अधिकारी ने ये बताया

अभिषेक वर्मा

• 10:29 AM • 06 Jan 2023

लखीमपुर खीरी जिले के अग्निशमन विभाग के सरकारी कार्यालय को भगवा रंग में रंगने का मामला सामने आया है. एसपी बंगले के पास बने अग्निशमन…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

लखीमपुर खीरी जिले के अग्निशमन विभाग के सरकारी कार्यालय को भगवा रंग में रंगने का मामला सामने आया है.

एसपी बंगले के पास बने अग्निशमन विभाग के कार्यालय को भगवा रंग में रंगने की तस्वीरें सामने आई हैं.

ये मामला सामने आने के बाद हमने मुख्य अग्निशमन अधिकारी से बात की.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने फोन पर बताया कि उन्होंने दो महीने पहले यहां जॉइनिंग ली थी.

अक्षय रंजन शर्मा ने कहा कि जॉइनिंग के बाद उन्होंने पेंटर को बुलाकर ऑफिस का रंग गुलाबी करने को कहा था.

उन्होंने आगे बताया कि पेंटर ने ऑफिस का रंग गुलाबी करने की जगह भगवा कर दिया.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अब पेंटर ने भगवा कर दिया है, जो हो गया वह हो गया है. हमसे पहले यहां पर हकीमउल हक मुख्य अग्निशमन अधिकारी थे.

यहां पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp