उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक युवक अपने साथ एक मरा हुआ सांप लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गया. जिसे देख वहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद युवक ने डॉक्टरों को बताया कि इस काले सांप ने उसे काट लिया है, जिस पर डॉक्टरों ने चैन की सांस ली और आनन-फानन में उस युवक को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया.मामला जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनगुवा गांव का है.
ADVERTISEMENT
जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनगुवा ग्राम निवासी अर्जुन अपने घर मे साफ सफाई का काम कर रहा था, तभी घर के दरवाजे के पीछे छुपे एक काले सांप ने उसे काट लिया.
मौके पर ही पहले युवक ने सांप को मार डाला और उसके बाद वह मरे हुए सांप को अपने साथ लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया, जहां पहले मरे हुए सांप को देखकर डॉक्टर घबरा गए, लेकिन जब उन्हें पूरी जानकारी हुई तो उन्होंने युवक को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है. फिलहाल अब इलाज के बाद युवक की हालत सही बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT