13 लाख LIC एजेंट के लिए खुशखबरी, ग्रैच्युटी से लेकर इंश्योरेंस पर सरकार का बड़ा फैसला

यूपी तक

18 Sep 2023 (अपडेटेड: 18 Sep 2023, 11:48 AM)

Uttar Pradesh News : केंद्र सरकार ने एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा (Life Insurance Corporation) निगम के एजेंटों और कर्मचारियों के लिए बड़ा पिटारा खोल…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : केंद्र सरकार ने एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा (Life Insurance Corporation) निगम के एजेंटों और कर्मचारियों के लिए बड़ा पिटारा खोल दिया है. वित्त मंत्रालय ने एलआईसी एजेंटों और कर्मचारियों के फायदे के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसका असर एलआईसी के कर्मियों को मिलेगा. बता दें कि सरकार ने एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा को बढ़ा दिया है. इसी के साथ सरकार ने एजेंटों के टर्म इंश्योरेंस कवर को भी बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें...

इसी के साथ वित्त मंत्रालय ने एलआईसी कर्मियों के लिए ऐसे कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसका लाभ लाखों परिवारों को मिलने जा रहा है. माना जा रहा है कि सरकार के इन कदमों का असर एलआईसी के करीब 13 लाख कर्मियों और एजेंटों के परिवारों को मिलने जा रहा है.

सरकार ने LIC के लिए खोला पिटारा

बता दें कि सरकार ने एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाकर अब 5 लाख रुपये कर दी है. इससे पहले ये सीमा सिर्फ 3 लाख ही थी. इसका लाभ एलआईसी कर्मियों को बड़े स्तर पर मिलेगा.

इसी के साथ पुन: नियुक्त एजेंटों को नवीकरण कमीशन के लिए पात्र होने में सक्षम बनाने के लिए सरकार ने कदम उठाया है. इसका मकसद है कि एलआईसी एजेंटो को वित्तीय स्थिरता प्रदान की जा सके. आपको बता दें कि अभी एलआईसी एजेंट पुरानी एजेंसी के तहत किए गए किसी भी बिजनेस पर नवीकरण कमीशन के लिए पात्र नहीं थे. मगर अब ये बदलने जा रहा है.

एजेंटों का टर्म इंश्योरेंस कवर बढ़ा

आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने एलआईसी एजेंटों के लिए टर्म इंश्योरेंस कवर को बढ़ा दिया है. सरकार ने इसे बढ़ाकर 25 हजार से 1 लाख 50 हजार तक कर दी है. इससे पहले ये सीमा सिर्फ 3 हजार से लेकर 10 हजार तक ही थी. सरकार के इस फैसले से मृतक एजेंटों के परिजनों को काफी लाभ होगा.

परिवार पेंशन की समान दर लागू

वित्त मंत्रालय के मुताबिक,  एलआईसी कर्मचारियों के परिवारों के कल्याण के लिए परिवार पेंशन की 30 प्रतिशत की एक समान दर लागू  होगी. बता दें कि इन कल्याणकारी कदमों का फायदा करीब 13 लाख से अधिक एजेंटों और एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी को मिलेगा.

    follow whatsapp