ADVERTISEMENT
पुलिस विभाग पर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का फैशन आम हो गया है.
महिला कॉन्स्टेबल के रील्स वायरल होने और उनके खिलाफ एक्शन होने के बाद अब डिप्टी एसपी के वीडियो सामने आए हैं.
महाराजगंज जनपद में तैनात क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के रील्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.
इन्होंने हाल ही में ‘कभी तू छलिया लगता है’ गाने पर रील बनाया है जो सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है.
इनके रील्स को पसंद करने वाले और फेसबुक पर फॉलोअर्स भी खूब हैं.
पर सवाल यही है कि पुलिस की वर्दी में रील्स बनाना कहां तक सही है.
पुलिस डिपार्टमेंट में वर्दी में रील्स बनाने जैसी बातें सामने आने पर डीजीपी डीएस चौहान ने कड़ा रुख अपनाया है.
इससे पहले आगरा, अमरोहा, मुरादाबाद, बहराइच, में महिला कॉन्स्टेबल के रील्स वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है.
अमरोहा में तैनात वर्षा राठी ने वर्दी में रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाए थे.
मुरादाबाद में एंटी रोमियो स्क्वॉड में तैनात कॉन्स्टेबल मोहिनी के खिलाफ भी एक्शन हो चुका है.
हाल ही में बहराइच में एक महिला कॉन्स्टेबल के रील्स वायरल हुए थे.
ADVERTISEMENT