होटल में प्रेमी के साथ थी पत्नी, पति ने दोनों को पकड़ा और बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

अमितेश त्रिपाठी

• 02:05 PM • 03 Dec 2022

महराजगंज जिले में एक होटल से एक पति ने अपनी पत्नी कोउसके प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा. इसके बाद पति ने अपने दोस्तों के…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

महराजगंज जिले में एक होटल से एक पति ने अपनी पत्नी कोउसके प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा.

इसके बाद पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी और प्रेमी ग्राम प्रधान की जमकर धुनाई कर दी.

बीच सड़क पर पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

पति दोनों को पकड़ कर चौकी ले गया. वहीं इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है.

पति का कहना है कि मेरे ही खिलाफ मुकदमा करके यह (पत्नी) मेरे ही घर मे रहती है. इसका यह पहला कांड नहीं है.

पति के मुताबिक यह (पत्नी) हर दूसरे दिन इसके साथ गायब हो जाती थी और पांच से सात घंटे बाद वापस घर आती है.

पति ने बताया कि आज मैं अपने दोस्त को इसके पीछे लगा रखा था. दोस्त ने कहा कि ये होटल में गई है. मैं पहुंचा तो बाहर ढाई घंटे इसका इंतजार किया.

वहीं पत्नी ने कहा कि पति मुझे घर से अपने साथ ही लेकर आए हैं और कहे कि चलो आज मुकदमा समाप्त कर लेते हैं.

पत्नी ने बताया कि होटल के पास प्रधान जी दिख गए. तब इन्होंने कहा कि जाओ प्रधान से पूछो की मुकदमा समाप्त कैसे होगा.

पत्नी के अनुसार जैसे ही मैं प्रधान के पास गई पकड़ लिया और पीटने लगे.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp