उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने थाने के सामने एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. एसपी के निर्देश पर सीओ, एसओजी स्वाट टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, शनिवार की रात में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में घुसे अज्ञात चोरों ने कारोबारी मनोज गुप्ता की दुकान में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. रविवार की सुबह सोकर जागने के बाद मनोज गुप्ता ने देखा कि उनके दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान का काउंटर तोड़कर उसमें रखा हुआ करीब 48 हजार रुपये गायब है.
साथ ही घर में खूंटी पर टंगा उनका और उनके दामाद का पैंट भी गायब है. खोजबीन के बाद दोनों पॉइंट घर की छत पर फेंका हुआ मिला, जिसमे से रुपये गायब थे और छत पर ही कुछ लोगों द्वारा गुटखा खाकर थूकने के भी निशान मिले हैं. इस मामले में व्यापारी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.
एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT