बच्चों को दलित महिला रसोइया के हाथ का खाना न खाने के लिए धमकाती है प्रिंसिपल? DM से शिकायत

नाहिद अंसारी

• 12:16 PM • 19 Sep 2023

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के एक सरकारी स्कूल में दलित महिला रसोइया को कथित तौर पर जातिसूचक शब्द कहा गया है. आरोप है कि…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के एक सरकारी स्कूल में दलित महिला रसोइया को कथित तौर पर जातिसूचक शब्द कहा गया है. आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने दलित महिला रसोइया को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया है. पीड़ित रसोइया ने मिड डे मील में प्रधानाचार्य द्वारा अनियमितताएं बरतने, अभद्रता करने और बच्चों में छुआछूत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

जिले का शिक्षा विभाग अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है, जबकि जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जांच कर मामले में सख्त रुख अपनाकर कार्रवाई करने की बात कही थी. बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आरोपी प्रधानाचार्य पर कोई कार्रवाई न होने पर भीम आर्मी में आक्रोश है.

भीम आर्मी ने मामले में आरोपी प्रधानाध्यापिका पर सख्त कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया है और मामले से संबंधित शिकायती पत्र सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार को सौंपा है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला जनपद महोबा के कुलपहाड़ थाना कस्बा अंतर्गत आने वाले मोहल्ला कटवरिया इलाके में संचालित प्राथमिक विद्यालय का है, जहां सरकारी स्कूल में दलित रसोइया के साथ कथित तौर पर छुआछूत और भेदभाव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

पीड़ित दलित महिला रसोईया गीता का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलू गुप्ता स्कूल में जाति को लेकर भेदभाव करती है. प्रधानाध्यापिका पर बच्चों में भी छुआछूत को बढ़ावा देने का आरोप है.

प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम कर रही गीता अहिरवार के मुताबिक, दलित होने के चलते प्रधानाचार्य नीलू गुप्ता द्वारा उन्हें अपमानित किया जाता है. ये भी आरोप है कि स्कूल के प्रधानाध्यापिका द्वारा स्कूल में पढ़ने आ रहे बच्चों को भी दलित रसोइया के हाथ का खाना न खाने के लिए धमकाया जाता है.

मामले से पीड़ित रसोइया ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है. आरोप है कि आरोपी प्रधानाध्यापिका का पति विष्णु गुप्ता द्वारा अपनी हनक दिखाते हुए मामले को निपटाने का दबाव बनाने लगा. दलित रसोइया के साथ हुए बर्ताव को लेकर भीम आर्मी ने आज कुलपहाड़ में स्थित तहसील में पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा गया.

वहीं, पीड़िता रसोइया द्वारा आरोपी प्रधानाध्यापिका पर सख्त कार्रवाई की लगातार मांग की जा रही है. इस गंभीर मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुछ भी बोलने से भागते रहे थे. आज जब वो कैमरे के सामने आए तो उन्होंने कहा कि जांच हो गई है, विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp