UP Byelection: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर तथा खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हो गया. इन उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) एवं राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने इन उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. आपको बता दें कि उपचुनाव का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला. अब परिणामों की घोषणा आगामी आठ दिसंबर को होगी.
ADVERTISEMENT
सपा का कार्यकर्ताओं को निर्देश-EVM वाली गाड़ियों का पीछा करो
मैनपुरी लोकसभा, रामपुर विधानसभा और खतौली विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद सपा ने कार्यकर्ताओं को EVM वाली गाड़ियों का पीछा करने का निर्देश दिया है.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने ट्वीट कर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “सुनने में आ रहा है की मैनपुरी सदर विधानसभा में बूथ संख्या 249, 250 एवं 251 पर खुद बड़े अधिकारी खड़े होकर वोटों को डंप कराकर बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं. संज्ञान ले चुनाव आयोग, भाजपाई प्रशासन पर हो कार्रवाई.”
अभी तक रामपुर में सबसे कम मतदान हुआ है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, शाम 5 बजे तक मैनपुरी में 51.89%, रामपुर में 31.22% और खतौली में 54.50% वोटिंग हुई है.
3 बजे तक मैनपुरी में 43.13%, खतौली में 40.20% और रामपुर में 26.32% वोटिंग हुई है.
उपचुनाव के मतदान के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है, “समाजवादी पार्टी झूठ बोल रही है. कन्नौज में इन्होंने निर्विरोध चुनाव जीतने की बात की थी. कोई चुनाव निर्विरोध जीत सकता है? समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है सत्ता का दुरुपयोग करने का. सब आरोप गलत हैं. जहां कहीं उनके गलत काम को रोका होगा तो वो माहौल बना रहे होंगे. हमने भी तो शिकायत की है कि समाजवादी पार्टी लोगों को डराना चाहती है. बूथ कैप्चर करना चाहती है. आचार संहिता की धजियां उड़ाना चाहती है.” उन्होंने आगे कहा, “‘हमारा एक नारा है बाकी सब जाओ भूल, हमारा प्रतिदिन कमल का फूल’. बीजेपी जीतेगी.”
आपको बता दें कि खतौली में दोपहर 1 बजे तक 33.02%, रामपुर में 19.1% और मैनपुरी में 31.35% मतदान हुआ है.
उपचुनाव में वोट डालने के बाद आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम ने यूपी तक से खास बातचीत की. अदीब ने कहा, “भाई वोट डाल दिया मैंने. बूथ खाली थे. वोट डल तो रहे हैं, लेकिन बहुत कम डल रहे हैं. लोगों में डर है, खौफ है, लोग परेशान हैं. लोग पिट रहे हैं. लोगों की पर्ची छीन ली है. लोगों के बस्ते ले लिए हैं. यह फ्री एंड फेयर इलेक्शन कहां है, वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है. ऐसे क्या फायदा चुनाव का?”
बता दें कि सैफई ब्लॉक के अंतर्गत गींजा गांव के पोलिंग बूथ पर डिंपल यादव, शिवपाल सिंह और आदित्य यादव पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार, गांव वालों की शिकायत थी कि पुलिसा वोट डालने में व्यवधान कर रही है, जिस पर शिवपाल सिंह ने दारोगा को समझाते हुए नाराजगी जताई.
SSP मैनपुरी कमलेश दीक्षित ने सीयूजी नंबर फोन ना उठाने पर कहा कि ‘सभी नंबरों को उठाया जा रहा है. हो सकता है किसी वजह से व्यस्तता के कारण फोन रिसीव न हुआ हो, लेकिन ऐसा नहीं है.’ वहीं, एसएसपी ने कहा कि ‘कोई गुंडागर्दी करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर हालत में निष्पक्ष और शांति से चुनाव कराया जाएगा. वहीं एसएसपी बोले कि अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.
मैनपुरी उपचुनाव के बीच सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपना बयान दिया है. डिंपल ने कहा, “मैं जनता से अपील करना चहूंगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग बहुत बूथों पर पहुंचे और अपना वोट डालें. अपने हक और अधिकार का इस्तेमाल करें. प्रशासन और सरकार लगातार लोगों को परेशान कर रही है, कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. रात में…पैसे और शराब बांटे गए. ये कोई हथकंडा छोड़ नहीं रहे हैं, इस वजह से मैंने ट्वीट किया.
बकौल डिंपल, “जनता ने यहां विकास देखा है. क्षेत्र की जनता नेताजी के नाम पर वोट करना चाहती है. मैं खुद अगर सांसद बनीं तो मुझे 1 साल का मौका मिलेगा, जितना होगा जनता के लिए काम करूंगी और अगले चुनाव का इंतजार करूंगी.”
आपको बता दें कि खतौली में 11:00 बजे तक 20.70%, रामपुर में 11.3% और मैनपुरी में 18.72% मतदान हुआ है.
मैनपुरी उपचुनाव के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सपा चीफ ने कहा, “मैं जानता हूं यह नेता जी की भूमि है. समाजवादी पार्टी को कोई नहीं रोक सकता. बड़ी तादाद में लोग समाजवादी पार्टी को वोट कर रहे हैं. मैनपुरी में नेताजी के प्रति जो सम्मान है, इसलिए एक-एक वोट सपा को जा रहा है. बीजेपी घबराई हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि इतना डंडा ऊपर से दे रखा है कि हम कुछ कर ही नहीं सकते. जनता समाजवादी पार्टी के साथ है.”
सपा मुखिया ने कहा,
“पुलिस की कोशिश यह है कि समाजवादी पार्टी का वोट ही न पड़ने दिया जाए. रामपुर में भी यही हाल है. वहां भी कोशिश हो रही है कि सपा का वोट पड़ने की न दी जाए. रामपुर में कहीं भी लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा. पुलिस लोगों को चेक कर रही है, जिनके पास आईडी है उनको भी वापस किया जा रहा है. सपा के संबंधित मोहल्ले और गांव में बाहर से आए सुरक्षाबलों को लगाया गया है. वहां ऐसी भाषा इस्तेमाल की जा रही है.”
अखिलेश यादव
वोट डालने से पहले अखिलेश और डिंपल ने ट्वीट कर कहा, “आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा.”
रामपुर उपचुनाव: वोट डालने के बाद नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां ने यूपी तक से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा, “वक्त आ गया है, रामपुर को एक अच्छा प्रतिनिधि मिले, जो जनता के बारे में सोचे. यहां के हालात को सुधारने के बारे में सोचे. मुझे लगता है आकाश सक्सेना ही वो प्रत्याशी हैं, जो ऐसा कर सकते हैं.”
‘देर रात एसपी आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला है, इस पर क्या कहेंगे?’,
“जिस प्रत्याशी का नेता ही ड्रामेबाज हो, उसका प्रत्याशी भी ड्रामा करेगा. आप धारा 144 का उल्लंघन कैसे कर सकते हो?”
नावेद मियां
‘सपा के धरने के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने धरना दिया’, इस सवाल पर के जवाब में नावेद मियां ने कहा, “आजम ने क्या ठेका ले रखा है मुसलमानों का? कोई किसी का बिका हुआ नहीं है. मर्जी से करते हैं, जो करते हैं.”
मैनपुरी उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर सपा विधायकों ने विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया है.
सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने कहा, “इस बार के चुनाव में चैलेंज तो है ही, बीजेपी से हमें कोई चैलेंज नहीं है. बीजेपी के उम्मीदवार से कोई चैलेंज नहीं है. यहां चुनाव जनता और प्रशासन के बीच हो रहा है और वही चैलेंज है. जनता और मतदाता तीन चौथाई से ज्यादा समाजवादी पार्टी के पक्ष में हैं. नेता जी के निधन से यह सीट खाली हुई है. नेताजी 2024 तक के लिए चुने गए थे. जनता नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक तरफा वोट देने के लिए तैयार है.”
उपचुनाव के मतदान के बीच शिवपाल सिंह यादव ने यूपी तक से खास बातचीत की है. शिवपाल ने कहा,
“देखिए मैंने जीवन में ऐसा चुनाव नहीं देखा, जब प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार के इशारे पर जनता को धमका रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे अधिकारी ही सीधे वोट मांग रहे हों. इसलिए हमें सीधे-साधी जनता के पास जाना पड़ा है. पिछले 4 दिनों से तो अति हो गई. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर छापा मारने के लिए एडिशनल एसपी, सीओ के नेतृत्व में 10-10 गाड़ियां लेकर प्रशासनिक लोग निकल रहे थे. हमारे प्रतिनिधि को घर में घुसकर दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार किया, फिर मुझे जाना पड़ा. मैंने डीएम और एसपी से बात की. मैंने खुद पहुंच करके छुड़ाया है अपने कार्यकर्ताओं को.”
शिवपाल यादव
‘शिवपाल सिंह लगातार कह रहे हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है’ इस पर रघुराज शाक्य ने कहा, “शिवपाल सिंह के कार्यकर्ताओं की जानते हो क्या पोजीशन है. ये उल्टा बोलते हैं हमेशा. गुमराह कर रहे हैं, लेकिन जनता जवाब देगी. भाजपा जीत रही हैं और कमल खिलेगा.
समाजवादी पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए रघुराज शख्य ने कहा, “कहीं नहीं रोका जा रहा यही, किसी को नहीं रोका जा रहा है. वो उल्टा बोल रहे हैं. हमारे लोगों को धमकाया जा रहा है. कल शाक्य समाज के लोगों को किशनी में पीटा है. जबरदस्ती हड़काया है. इसी के खिलाफ जनता मतदान करने का काम करेगी.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं. वहीं, भाजपा की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं. शाक्य कभी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के मुखिया और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के करीबी सहयोगी थे. इस साल के शुरू में उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था.
रामपुर सदर सीट पर आजम खां के करीबी आसिम राजा को सपा का प्रत्याशी बनाया गया है जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. खतौली सीट पर निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी भाजपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं जबकि सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है. वहीं, रामपुर सदर विधानसभा सीट आजम खां को नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने और खतौली सीट भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के कारण उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है.
सपा ने ट्ववीट कर कहा, “भोगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अलीपुर पट्टी में बूथ संख्या 102 पर समाजवादी पार्टी की एजेंट मंडेल पांडे को पुलिस ने हिरासत में लिया. सपा के लोगों को गिरफ्तार कर मतदान प्रभावित करना चाह रहा प्रशासन. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग!”
उपचुनाव की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर एक बड़ा आरोप लगाया है. सपा ने कहा, “खतौली के सीओ राकेश कुमार सिंह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. मुस्लिम मतदाताओं का आधार कार्ड देखकर उन्हें डाटकर वापस भगा रहें. संज्ञान ले चुनाव आयोग, सीओ को तत्काल सस्पेंड कर निष्पक्ष चुनाव हो सुनिश्चित!”
मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव सुबह 9:30 बजे सैफई के अभिनव विद्यालय में मतदान करेंगे.
आपको बता दें कि मैनपुरी, खतौली और रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 24.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 13.14 लाख पुरुष, 11.29 लाख महिला मतदाता हैं. मैनपुरी में 6, खतौली में 14 और रामपुर में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.
ADVERTISEMENT