मेरठ से साहिबाबाद अब आधे घंटे में पहुंचिए, RRTS नमो भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल, किराया सब जानिए

राम किंकर सिंह

• 09:45 AM • 19 Aug 2024

Meerut to Sahibabad RRTS Namo Bharat train news:राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने मेरठ साउथ स्टेशन भी यात्रियों के लिए खोल दिया है. इस स्टेशन के जुड़ने से गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर अब 42 किलोमीटर का हो गया है.

RRTS Namo bharat

RRTS Namo bharat

follow google news

Meerut to Sahibabad RRTS Namo Bharat train news: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने मेरठ साउथ स्टेशन भी यात्रियों के लिए खोल दिया है. इस स्टेशन के जुड़ने से गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर अब 42 किलोमीटर का हो गया है. इस नए खंड की लंबाई 8 किलोमीटर है. अब इस कॉरिडोर में गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ के मेरठ साउठ नौ स्टेशन हो गए हैं. मेरठ साउथ स्टेशन मेरठ का पहला स्टेशन है जिसके आस पास मोहिउद्दीनपुर, भूड़बराल, बहादुरपुर, अमीनगर, छज्जूपुर, खरखौदा, कादराबाद जैसे क्षेत्र आते हैं. इस स्टेशन के शुरू होने से इन यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो गयी है. मेरठ साउथ से यात्री लगभग 30 मिनट में साहिबाबाद पहुंच सकेंगे. 

यह भी पढ़ें...

आरआरटीएस ट्रेनों के अलावा, यह स्टेशन मेरठ क्षेत्र के लिए स्थानीय मेट्रो सेवाएं भी प्रदान करेगा. स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म पर तीन ट्रैक हैं - दो नमो भारत ट्रेनों के लिए और एक मेट्रो सेवाओं के लिए. इस स्टेशन में तीन लेवेल हैं. ग्राउंड, मेजेनाइन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म। इसकी लंबाई लगभग 215 मीटर, चौड़ाई 36 मीटर और ऊंचाई 22 मीटर है. 

रैपिड ट्रेन का किराया और शेड्यूल जानिए

नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक पूरे खंड पर सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक चलेंगी. दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन सुबह छह बजे रवाना होगी और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशन - साहिबाबाद और मेरठ साउथ से रात 10 बजे रवाना होगी.
नमो भारत ट्रेन का एकतरफा रियायती किराया साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए 110/- रुपये और गाजियाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए 90/- रुपये होगा. 

यूपी की सबसे बड़ी पार्किंग सुविधा

मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन पर आरआरटीएस कॉरिडोर के उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्किंग सुविधा होगी. स्टेशन के प्रवेश, निकास द्वार के दोनों ओर दो पार्किंग स्थल हैं. इसे करीब 13,000 वर्ग मीटर में बनाया गया है. इसमें करीब 1,200 चार पहिया और दो पहिया गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं. ऑटो-रिक्शा के लिए भी पार्किंग उपलब्ध है. स्टेशन को मेरठ और दिल्ली दोनों से आने वाले वाहनों के लिए आसान पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है. जिसमें मुख्य सड़क से सीधी पहुंच है.

    follow whatsapp