Mohammed Shami : टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद शमी के गेंदबाजी का जादू, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से भारतीय फैंस नहीं देख पाए हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी धारदार गेंदबाज़ी से सभी को दीवाना बनाया था. लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने वाला है, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी करने के लिए तैयार है. शमी बंगाल के लिए रणजी मैच खेलने के लिए उतरेंगे.
ADVERTISEMENT
शमी की होगी वापसी
बता दें कि मोहम्मद शमी को बंगाल की रणजी टीम में जगह मिली है और वो मध्य प्रदेश के खिलाफ अगला मुकाबला खेलेंगे. बंगाल और मध्य प्रदेश का रणजी ट्रॉफी मुकाबला 13 नवंबर को होल्कर स्टेडियम में होगा. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से चोटों से जूझ रहे थे जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई.अब फिट होने के बाद वो बंगाल के लिए मैदान से उतरेंगे.लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पैदा होने वाले मोहम्मद शमी, फर्स्ट क्लास क्रिकेट बंगाल के लिए क्यों खेल रहे हैं? शमी का बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के पीछे बड़ी वजह है, जिसका पहले भी उन्होंने खुद खुलासा किया था.
यूपी की जगह क्यों बंगाल से खेलते हैं शमी
बता दें कि पिछले साल अपने एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने बताया था कि, 'अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो यूपी की रणजी टीम के लिए दो साल तक ट्रायल दिया था, पर लेकिन फाइनल राउंड में उन्होंने हमेशा मुझे बाहर कर दिया जाता. जब मैं पहली साल के ट्रायल में सिलेक्ट नहीं हुआ तो मैंने कहा कोई बात नहीं, अगले साल फिर आऊंगा, लेकिन फिर वही हुआ. शायद सलेक्टर्स मुझे पंसद नहीं करते थे. इसके बाद मैंने यूपी की जगह बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलने का मन बनाया.'
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का भी बन सकते हैं हिस्सा!
बता दें कि टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को जीत कर टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइल में जगह बनानी चाहेगी. वहीं शमी चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वो सेलेक्शन से पहले फिर अनफिट हो गए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत लंबा है और मुमकिन है कि शमी को टीम इंडिया बुलाए.
बुमराह के साथ शमी की जोड़ी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ रही है. इन दोनों के सामूहिक प्रयास ने विदेशी पिचों पर भारतीय टीम को कई मुकाबले जिताए हैं. उनकी ताकत और रणनीतिक गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों के लिए हमेशा बड़ी चुनौती साबित हुई है. यह जोड़ी विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने और उन्हें जल्दी आउट करने में सक्षम रही है. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक बार फिर दोनों गेंदबाजों की रफ्तार का कहर देखने को मिले.
ADVERTISEMENT