Uttar Pradesh News : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. पर इस बार शमी ने क्रिकेट पिच पर नहीं बल्कि असल जिंदगी में ऐसा काम किया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि शमी के आंखों के सामने शनिवार को एक कार हादसा हुआ. उनके देखते ही देखते एक कार पहाड़ी पर से नीचे गिर गई. शमी यह देखते हुए फौरन मदद के लिए पहुंचे. इस दौरान वीडियो अब सामने आया है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे शमी की तारीफ
बता दें कि मोहम्मद शमी फिलहाल उत्तरखंड में हैं. नैनीताल घूमने के दौरान शमी ने एक सड़क दुर्घटना में घायल एक शख्स की मदद करने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे व्यक्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं. शमी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘यह बहुत भाग्यशाली हैं, भगवान ने इन्हें दूसरा जीवन दिया है. इनकी कार नैनीताल में पहाड़ी रास्ते से नीचे खाई की ओर जा गिरी. यह मेरी गाड़ी के ठीक आगे चल रहे थे. हमने इन्हें सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाल लिया.’ वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज और उनके साथी दुर्घटनाग्रस्त कार फंसे लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं.
शमी के लिए यादगार रहा ये वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 को यादगार बनाया. तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 24 विकेट झटके. हालांकि उन्हें शुरुआती 4 मैच में मौका नहीं मिला था. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने पर उन्हें टीम में जगह दी गई. भारतीय टीम जरूर खिताब जीतने से चूक गई. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया. मालूम हो कि शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.
ADVERTISEMENT