उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक कुत्ता मरीज को मिलने वाला दूध और खाने खा रहा है. यह सब होते देख मुरादाबाद के इमरजेंसी वार्ड से किसी ने यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे कि स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो चुके हैं. हालांकि, वायरल वीडियो की यूपीतक पुष्टि नहीं करता है. वीडियो सामने आने के बाद यूपी सीएमओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
पूरा मामला मुरादाबाद के इमरजेंसी वार्ड जिला अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टेबल पर रखा खाना कुत्ता खा रहा है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बराबर में मरीज लेटा है.
वीडियो वायरल होने के बाद से जिला अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों पर सवाल उठने लगे हैं. जिला अस्पताल के वार्ड में जहां पर गंभीर हालत में लोग आते हैं, वहां पर आवारा कुत्ते कैसे घूम रहे हैं? साथ ही साथ वहां पर रखा मरीजों का खाना भी खा रहे हैं, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है.
वीडियो वायरल होने के बाद ये भी देखा गया कि वो कुत्ता वहीं मुरादाबाद जिला अस्पताल के वार्ड के बाहर भी बैठा था. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ मुरादाबाद ने जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
मुरादाबाद के सीएमओ कुलदीप सिंह ने कहा,
“मेरे संज्ञान में बात सामने आई थी कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके बाद मैंने प्रमुख अधीक्षिका को कठोर निर्देश दिए हैं कि वह इस तरीके की घटना की जांच करें, ताकि आगे से कोई दिक्कत ना हो. यह जंगली जानवर अस्पताल के अंदर वार्ड में कहीं नजर ना आए. इसकी रोकथाम के लिए उचित प्रबंध करें.”
ADVERTISEMENT