अखिलेश यादव भले ही यूपी चुनाव हार गए हों लेकिन मुलायम परिवार की होली इस बार अलग ही रंग में नजर आ रही है. सैफई में पूरा परिवार एकजुट हुआ है और फूलों की होली खेली जा रही है. फूलों की इस होली के लिए 40 क्विंटल फूलों का इंतजाम किया गया है. इस बीच कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने भी बड़े भाई राम गोपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिए हैं.
ADVERTISEMENT
ऐसे में यह माना जा रहा है कि होली के दिन परिवार ने पिछली सारी कड़वाहटों को भुला कार्यकर्ताओं को प्यार का संदेश देने की कोशिश की है.
कार्यक्रम में अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव समेत तमाम लोग मौजूद हैं. परिवार की होली में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि होली मनाएं, दारू ना पिएं.
उन्होंने आगे कहा, ‘कार्यकर्ता और अच्छे से लगें, जो गड़बड़ियां अभी हुई हैं उनसे लड़ने का उपाय करें और 2024 को फतेह करें. चुनावी नतीजे तो हमारे पक्ष में थे. लेकिन बेइमानी कर गड़बड़ी कर दी गई.’
ADVERTISEMENT