ADVERTISEMENT
मुजफ्फरनगर में एक किसान ने जुगाड़ से ट्रैक्टर को मोडिफाई कर इसे 10 फीट ऊंचा बना दिया है.
शुक्रताल गांव के किसान जसवंत सिंह ने अपने जॉन डियर 2002 मॉडल ट्रैक्टर को मॉडिफाई किया है.
यह ट्रैक्टर खेती में उन जगह काम में लाया जाता है जहां आम ट्रैक्टर फेल हो जाते हैं.
जसवंत सिंह का कहना है कि यह ट्रैक्टर 53 हॉर्स पावर का है और तकरीबन 6.5 लीटर में ये 1 घंटे का एवरेज देता है.
शुक्रताल खादर क्षेत्र में बारिश के मौसम में बाढ़ का खतरा रहता है. यह ट्रैक्टर पानी भर जाने या दलदली इलाके में काम आता है.
गन्ने की खेती में जब फसल अपनी ऊंचाई को हासिल कर लेती है, तो इसकी मदद से दवा छिड़काव और मिट्टी चढ़ाने जैसे काम आसानी से किए जाते हैं.
वैसे तो यह ट्रैक्टर खेतों में ही चलने के लिए मुफीद है लेकिन जब ये सड़क पर आता है तो इसे देखने के लिए गर्दन ऊंची करनी पड़ती है.
ADVERTISEMENT