झांसी: ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए अब कोड डालना होगा ‘वीजीएलबी’

भाषा

• 05:08 AM • 31 Dec 2021

झांसी जाने के लिये रेलवे टिकट की बुकिंग कराने पर ‘जेएचएस’ कोड के स्थान पर ‘वीजीएलबी (VGLB)’ कोड डालना होगा. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम…

UPTAK
follow google news

झांसी जाने के लिये रेलवे टिकट की बुकिंग कराने पर ‘जेएचएस’ कोड के स्थान पर ‘वीजीएलबी (VGLB)’ कोड डालना होगा. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने के कारण उसका स्टेशन कोड बदल गया है।

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने ‘भाषा’ को बताया, ‘उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद रेलवे ने बृहस्पतिवार को अपने कंप्यूटर सिस्टम में झांसी रेलवे स्टेशन का कोड बदल दिया है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पहले झांसी रेलवे स्टेशन का कोड ‘जेएचएस’ था. अब नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने के बाद इसका कोड ‘वीजीएलबी’ हो गया है.’

उन्होंने कहा, ‘अब आपको झांसी का रेल टिकट बुक कराने के लिये ‘वीजीएलबी’ कोड डालना होगा.’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना पहले ही जारी कर दी थी.

    follow whatsapp