ADVERTISEMENT
नोएडा की हाईराइज़ सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी के मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
ताजा मामला सेक्टर 121 स्थित अजनारा होम्स सोसायटी का है.
बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड से बदसलूकी की.
इतना ही नहीं तीनों लड़कियों ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया.
अजनारा होम्स सोसायटी में गाड़ी पर स्टिकर न होने के कारण गार्ड ने टोका तो लड़कियां भड़क गई.
पुलिस ने दो लड़कियों का चालान काटा है, वहीं एक लड़की अभी फरार है.
पुलिस ने गार्ड्स की शिकायत के आधार पर महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT