नोएडा: श्रीकांत त्यागी वाली सोसाइटी में फिर चला बुल्डोजर, लोग चीखते रहे, किसी ने नहीं सुनी

भूपेंद्र चौधरी

• 09:52 AM • 30 Sep 2022

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में शुक्रवार को कथित अतिक्रमण पर नोएडा प्राधिकारण का बुल्डोजर चला. शुक्रवार को 12 बजे के बाद सोसाइटी में पहुंचे…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में शुक्रवार को कथित अतिक्रमण पर नोएडा प्राधिकारण का बुल्डोजर चला.

शुक्रवार को 12 बजे के बाद सोसाइटी में पहुंचे बुल्डोजर ने लोगों के घरों के कथित अतिक्रमण को गिराने की कार्रवाई की.

इस दौरान अपनी बालकनी पर बने खूबसूरत छप्पर को टूटते देख कई लोगों के आंसू तक छलक गए.

देखते ही देखते बुल्डोजर ने बालकनी पर बने शेड और पक्के कंस्ट्रक्शन को धराशाई करना शुरू किया. लोग चीखते रहे.

वहीं बुल्डोजर की इस कार्रवाई पर महिलाएं रोती रहीं पर किसी ने एक न सुनी. मिनटों में सब तहस-नहस होता चला गया.

बुल्डोजर की इस कार्रवाई से पहले तक सोसाइटी के लोग विरोध कर रहे थे.

बता दें कि पिछले दिनों इसी सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से बदसलूकी करने का मामला सामने आया था.

मामले में त्यागी समाज के विरोध और श्रीकांत के फ्लैट पर चले बुल्डोजर पर उठे सवालों के बीच नोएडा प्राधिकारण ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया.

प्राधिकरण ने उन सारे फ्लैट्स के कथित अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाया, जिसपर श्रीकांत की पत्नी अनु ने आपत्ति जताई थी.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp