इस पाकिस्तानी मुस्लिम ने बनाया अयोध्या विजिट का प्लान, रहता USA में और है PM मोदी का फैन

यूपी तक

28 Mar 2023 (अपडेटेड: 28 Mar 2023, 03:23 PM)

Uttar Pradesh News: 14 अगस्‍त, 1947 इतिहास की वो तारीख जिसने देशवासियों को ऐसा दर्द दिया, जिसे वो ताउम्र नहीं भूल पाए. यह वो दिन…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: 14 अगस्‍त, 1947 इतिहास की वो तारीख जिसने देशवासियों को ऐसा दर्द दिया, जिसे वो ताउम्र नहीं भूल पाए. यह वो दिन था जब भारत दो टुकड़ों में बंट गया और दूसरा मुल्क बना पाकिस्‍तान. बंटवारे के बाद एक तरफ भारत ने खूब तरक्की कर चांद तक जा पहुंचा तो दूसरी तरफ पाकिस्तान, धर्म और आतंक का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करके आज तबाही के रास्ते पर खड़ा है. पाकिस्तान में आज भी सरकार और सेना के खिलाफ बोलना किसी गुनाह से कम नहीं है. वहीं पड़ोसी मुल्क के एक युवक शयान अली को पाकिस्तान इसलिए छोड़ना पड़ा क्योंकि वो भारत से प्यार करता है.

यह भी पढ़ें...
अयोध्या आना चाहते हैं शयान

शयान को पाकिस्तान क्यों छोड़ना पड़ा इसके बारे में बाद में बात करेंगे, पहले ये बता दें कि शयान अली की इस समय भारत में क्यों चर्चा की जा रही है. बता दें कि शयान ने हाल ही में अपने ट्वीटर अकांउट से ऐलान किया कि वह जल्द ही अयोध्या आने वाले हैं और यहां आकर राम मंदिर भी जाएंगे. शयान के इस ऐलान के बाद ही ट्वीटर पर उन्हें भारत आने और यहां की मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने का न्योता दिया जाने लगा. देखते ही देखते शयान का ये ट्वीट वायरल हो गया. बता दें कि शयान ने जून में अयोध्या आने की बात कही है.

इस वजह से छोड़ना पड़ा पाकिस्तान

अब बात करते हैं शयान को क्यों अपना ही मुल्क पाकिस्तान छोड़ना पड़ा? शयान ने ‘भारत तक’को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ बोलना उनके मुल्क छोड़ने का बड़ा कारण बना. शयान के बताया कि उनके उपर एक दो नहीं बल्कि 14 मुकदमें लाद दिए गए. उन्हें भारत का एजेंट भी बताया गया. उनके परिवार को भी धमकी दी जाने लगी. इन सबसे बच कर उन्हें पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका में शरण लेनी पड़ी.

पीएम मोदी के हैं फैन

शयान ने भारत तक को अपने दिए गए इंटरव्यू में बताया कि पाकिस्तान में हिन्दुओं पर काफी जुल्म किया जाता है और इस जुल्म के खिलाफ बोलने वालों को भी धमकी दी जाती है. शयान ने बताया कि, ‘उन्हें भारत और हिन्दु धर्म से बेहद प्यार है और वह हिन्दू धर्म भी अपनाना चाहता हैं.’ शयान ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उन्हें पीएम मोदी काफी पसंद हैं और वह उनसे काफी प्रभावित भी हैं.

    follow whatsapp