‘यूपी में बाबा’ गाने वालीं अनामिका जैन ने क्यों कहा-‘बिहार सरकार मेरी कविता से डरी हुई है’

यूपी तक

• 12:05 PM • 26 Nov 2022

‘यूपी में का बा’ के जवाब में ‘यूपी में बाबा’ गाने वालीं कवयित्री अनामिका जैन अंबर को बिहार के सोनपुर मेले में काव्य पाठ करने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

‘यूपी में का बा’ के जवाब में ‘यूपी में बाबा’ गाने वालीं कवयित्री अनामिका जैन अंबर को बिहार के सोनपुर मेले में काव्य पाठ करने से रोकने का मामला सामने आया है.

अनामिका जैन अंबर ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर मामले की जानकारी दी है और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

अनामिका अंबर ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के दबाव में उन्हें हरिहर क्षेत्र के मेले के मशहूर कवि सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने दिया गया.

अनामिका अंबर ने बताया कि अब वह वापस पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही हैं.

अनामिका जैन अंबर को काव्य पाठ करने से रोके जाने से नाराज अन्य कवियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है.

सोनपुर में जाने से रोके जाने के बाद अनामिका ने कहा कि बिहार सरकार उनकी कविता से डरी हुई है और जानबूझकर उन्हें काव्य पाठ करने से रोका गया है.

अनामिका अंबर के मुताबिक उन्हें एडीएम स्तर के अधिकारी ने कार्यक्रम में जाने नहीं दिया और पटना में ही रोक लिया.

बता दें कि गायिका और कवयित्री अनामिका का काव्य पाठ सोनपुर मेले में प्रस्तावित था.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp