Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह लगातार सुर्खियों बने हुए हैं. दरअसल, राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई है, जिसपर लगातार सुनवाई चल रही है. वहीं, इस बीच मामले में मंगलवार 18 अक्तूबर को भी सुनवाई हुई. सुनवाई के लिए भानवी सिंह अपने ससुर राजा उदय प्रताप सिंह के साथ कोर्ट पहुंची थीं. इस दौरान भानवी देवी जब मीडिया के सामने आईं तब उन्होंने घूंघट ओढ़ रखा था, जिसकी काफी चर्चा भी हुई.
ADVERTISEMENT
वहीं, इस दौरान भानवी सिंह ने कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए अर्जी दाखिल की. भानवी सिंह की तरफ से राजा भैया से 10 लाख रुपये महीने गुजारा भत्ता के तौर पर डिमांड की गई है. सियासी गलियारों में अब ऐसी चर्चा है कि भानवी सिंह के इस कदम के बाद राजा भैया की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. इस मामले पर अब अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी.
राजा भैया के पिता भी पहुंचे कोर्ट
भानवी सिंह के वकील के मुताबिक, राजा भैया के पिता अपना बयान देने के लिए कोर्ट पहुंचे थे. उनकी अपीयरेंस दर्ज हुई. मगर राजा भैया के वकील ने पिता का स्टेटमेन्ट अभी रिकॉर्ड पर लेने से मना किया. इसके बाद अदालत ने राजा भैया के वकील को जवाब दाखिल करने को कहा है.
भानवी सिंह ने की ये मांग
फैमिली कोर्ट दाखिल अर्जी में भानवी सिंह ने राजा भैया की लग्जरी लाइफस्टाइल का उल्लेख करते हुए बताया कि वह महंगे ब्रैंड्स के सूटकेस, महंगे परफ्यूम, फुटवियर के शौकीन हैं. राजा भैया Ferragamo/ Gucci/ Versace जैसे ब्रांड्स के शौकीन हैं. राजा भैया के कपड़े ईस्ट वेस्ट डिजाइन, जयपुर में सिलते बनते हैं. वह Mont Blanc, Gucci, Versace के चश्मे पहनते हैं. भानवी सिंह ने अपनी पति राजा भैया की तरह लाइफस्टाइल और आलीशान कोठी में रहने की मांग की है.
ADVERTISEMENT