ADVERTISEMENT
संत कबीर नगर जिले के एक गांव में डरावनी तस्वीर सामने आई है.
मामला दुधारा थाना क्षेत्र के परसा झांकरिया गांव का है.
घर के बाहर खेल रहे मासूम पर सियार ने अटैक कर दिया.
सियार ने बच्चे का मुंह जबड़े में दबा लिया और उसे घसीटकर ले जाने लगा.
इतने में घर से एक महिला आई और सियार पर किसी चीज से वारकर छुड़ाया.
बच्चा का चेहरा खून से सन गया.
बताया जा रहा है कि इस सियार के हमले में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं.
घायलों में दो की हालत गंभीर है. जिला अस्पताल से इन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि गुस्से में लोगों ने सियार को मार दिया.
ADVERTISEMENT